Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMystery Surrounds Discovery of Unknown Body Under Flyover at Gadiwala Chowrasta

गाड़ी वाला चोराहा फ्लाईओवर के नीचे भिखारी का शव मिला, शिनाख्त नहीं हो पाई

Shamli News - गाड़ीवाला चौराहा पर फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई। मृतक की जेब से कुछ भी नहीं मिला,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 1 March 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
गाड़ी वाला चोराहा फ्लाईओवर के नीचे भिखारी का शव मिला, शिनाख्त नहीं हो पाई

गाडीवाला चौराहा पर फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई तथा अज्ञात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शुक्रवार की दोपहर को मेरठ करनाल हाईवे पर गाड़ी वाला चौराहा पर फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए तलाशी ली, लेकिन मृतक व्यक्ति की जेब से कुछ नहीं मिला। आस पास के लोगों ने बताया कि कई दिनों से मृतक भीख मांग कर गुजारा कर रहा था तथा रात में इधर-उधर सो जाता था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर गहनता से जांच करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी कोई पहचान नहीं हो सकी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें