हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने लगाया जाम
18 वर्षीय अमन की चाकुओं से हत्या के बाद परिजनों ने शव के घर पहुंचने पर बाईपास रोड जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया...
घर से बुलाकर चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या करने के मामले में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने देर शाम शव के घर पहुंचने पर परिजनों ने बाईपास रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। नगर के मौहल्ला खाकरोबान निवासी 18 वर्षीय अमन की चाकुओं से गोदकर हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है। मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद अमन का शव घर पर पहुंचा तो गुस्साएं परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नगर के बाईपास रोड पर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लोग गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। बाद में अमन के पिता वहां पहुंचे उन्होंने लोगों को समझाया। थाना प्रभारी ने जाम लगा रहे लोगों को बताया कि शामली कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस पर मृतक के पिता और पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुआ और जाम खोल दिया। इसके बाद में गमगीन माहौल में युवक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।