पैर में फैक्चर होने पर हत्यारोपी बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
मुजफ्फरनगर जेल में बंद हत्यारोपी आयुष उर्फ मोटा का पैर बागपत न्यायालय में पेशी के दौरान फिसलने से फ्रैक्चर हो गया। उसे शामली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक्सरे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।...
मुजफ्फरनगर जेल में बंद हत्यारोपी बंदी को पैर में फैक्चर होने से शामली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुजफ्फरनगर जेल में बंद बंदी को एक मामले में बागपत पेशी पर ले जाया गया था। बताया जा रहा है बागपत में पैर फिसलने से उसके बंदी आयुष उर्फ मोटा के पैर में फैक्चर हो था लेकिन वहां उस समय ऐसा अभास नहीं हुआ। वहां से शामली तक आते में पैर में तेज दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक्सरे में पैर में फैक्चर आया। उसे प्लास्टर कर भर्ती किया गया दो पुलिस कर्मी बंदी की निगरानी में तैनात कर दिए गए है। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र में 31 जनवरी की रात को एक शादी में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें फायरिंग •ाी हुई थी। गोली लगने से मुजफ्फरनगर शहर की चरण सिंह कालोनी निवासी निखिल की मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने पिता ने पुलिस में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने हत्यारोपी आयुष उर्फ मोंटू निवासी बिनौली जिला बागपत को मुठ•ोड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। तब से आयुष जिला कारागार मुजफ्फरनगर में बंद चल रहा है। मंगलवार सुबह को हत्यारोपी आयुष को किसी अन्य मामले में मुजफ्फरनगर जेल से बाया शामली होते हुए बागपत न्यायालय में पेशी पर ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि न्यायालय में पेशी के बाद बंदी पैर फिसल कर गिर गया था। उस समय दर्द कम था लेकिन जेसे ही पुलिस अभरिक्षा में वह शामली पैर में तेज दर्द हुआ। जिस पर उसे शामली जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने एक्सरे जांच की तो आयुष के पैर में फ्रेक्चर पाया गया। इस संबंध में जिला संयुक्त चिक्त्सिालय के अधीक्षक डा. किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि एक्सरे में फ्रैक्चर आने पर प्लास्टर किया गया है। इसके बाद से उसे अस्पताल में •ार्ती किया गया है। आगे का उपचार यहीं पर होगा या फिर मुजफ्फरनगर में चलेगा, इस बारे में पुलिस ने उन्हें अ•ाी जानकारी नहीं दी है। एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि बागपत न्यायालय में पेशी के बाद हत्यारोपी का पैर फिसलने पर फ्रैक्चर हो गया था। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में •ार्ती कराया गया है। दो पुलिसकर्मी निगरानी में तैनात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।