Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMunicipality constitutes Mohalla Monitoring Committee

पालिका ने गठित की मोहल्ला निगरानी समिति

Shamli News - सफाई, सैनिटाइज व फॉगिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त :-कंट्रोल रूम पर भी कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी कैराना। संवाददाता नगरपालिका ने कोरोना संक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 27 April 2021 07:02 PM
share Share
Follow Us on

नगरपालिका ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए 25 वार्डों में मोहल्ला निगरानी समिति बनाई है। इसके अलावा साफ-सफाई, सैनिटाइज व फॉगिंग के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। कंट्रोल रूम पर भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगरपालिका कैराना प्रशासन ने पालिका के सभी 25 वार्डों में मोहल्ला निगरानी समिति बनाई है, जिसमें वार्ड सभासद को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि चार सदस्य शामिल हैं। यह समिति मोहल्ले में बाहर से आने वाले लोगों की नजर रखेगी। वार्ड-10 मोहल्ला छड़ियान में सभासद शबनम पत्नी राशिद उर्फ पोती कुरैशी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा विशेष साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग के लिए भी वार्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं, पालिका में कंट्रोल रूम पर ड्यूटी लगाई गई है। इसमें राजस्व निरीक्षक दीक्षा चौहान को प्रभारी बनाया गया है, जबकि पांच कर्मचारी शामिल हैं। छह-छह घंटे की चार शिफ्टों में कर्मचारी तैनात रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें