Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMunicipality Chairman Requests DM to Halt Self-Tax System in Kandhla

कांधला नगर पालिका में स्वकर प्रणाली लागू न कराने की मांग

Shamli News - नगर पालिका परिषद कांधला के चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने डीएम अरविन्द कुमार चौहान से मुलाकात की और स्वकर प्रणाली लागू न करने की मांग की। उन्होंने बताया कि कस्बे की अधिकांश जनसंख्या अल्प वेतन भोगी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 18 March 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
कांधला नगर पालिका में स्वकर प्रणाली लागू न कराने की मांग

नगर पालिका परिषद कांधला के चेयरमैन ने सभासदों के साथ डीएम अरविन्द कुमार चौहान से मुलाकात की। उन्होने डीएम को ज्ञापन देकर स्वकर प्रणाली को लागू न किये जाने की मांग की। चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने डीएम अरविन्द कुमार चौहान को दिए ज्ञापन में कहा कि शासन द्वारा निकायों में स्वकर प्रणाली लागू किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। कहा कि कस्बा कांधला की अधिकतर जनसंख्या अल्प वेतन भोगी है। निकाय में स्वकर प्रणाली लागू होने से कस्बे वासियों पर अधिक आर्थिक बोझ बढ़ने की प्रबल सम्भावना है। जिससे कस्बे वासियों पर आर्थिक संकट आ सकता है। कस्बे के निवासियों के पास रोजगार के पर्याप्त साधन भी उपलब्ध नहीं है। जिस कारण कस्बेवासी स्वकर प्रणाली लागू किये जाने के लिए सक्षम नहीं है। इसलिए उक्त स्थिति के दृष्टिगत जनहित में नगर पालिका परिषद कांधला में स्वकर प्रणाली को लागू न किये जाने के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें। इस अवसर पर सभासद वकील अहमद, रिहाना, वसीला, मनीष कुमार, वकील, साबरा, गुलिस्ता, सादिक, गौरव सैनी, मुस्तफा, मोहित, मुस्कान, कयूम जंग, चाद बीबी, शबनम, इस्लाम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें