सफाईकर्मियों के साथ अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज
Shamli News - नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। तीन भाइयों ने सफाई कर्मचारी को गाली देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी...

सड़क पर गोबर डालने से मना करने पर नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ अभद्रता का मामला में प्रकाश में आया था। सफाई कर्मियों ने तीन भाइ्रयों और दो अन्य पर अभद्रता और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शामली-पानीपत मुख्य मार्ग निवासी संविदा सफाई कर्मचारी गौरव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गुंबद मोहल्ला क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली द्वारा कूड़ा उठाने का कार्य करता है। रविवार सुबह उठाना कार्य कर रहा था। इस दौरान कृष्ण पाल और उसके भाई रामकुमार व सुरेश अपने घर के और दुकान के आगे गोबर डाल रहे थे।
उसने दुकान के आगे गोबर डालने से मना किया तो तीनों भाइयों और दो अन्य अज्ञात युवकों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द रहे। आरोपियों ने धमकी दी कि तलवार से तुम्हारी गर्दन उतार देंगे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।