Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMunicipal Council Members Demand Review of Increased Property Tax Rates

स्वकर प्रणाली में टैक्स की दरे निर्धारित कराने की मांग

Shamli News - नगर पालिका के सभासदों ने चेयरमैन व ईओ को ज्ञापन देकर स्वकर प्रणाली में 4-5 गुणा बढ़ोतरी पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टैक्स की दरे सभासदों से विचार करने के बाद ही तय की जाए। चेयरमैन ने आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
स्वकर प्रणाली में टैक्स की दरे निर्धारित कराने की मांग

नगर पालिका के सभासदों ने चेयरमैन व ईओ को ज्ञापन देकर स्वकर प्रणाली में 4-5 गुणा बढोतरी किए जाने की सूचना पर रोष व्यक्त करते हुए स्वकर टैक्स की दरे निर्धारित करने की मांग की। उन्होने कहा कि सभासदों से विचार करने के उपरांत ही स्वकर प्रणाली लागू की जाये। शनिवार को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका क्षेत्र शामली में स्थित भवनों, दुकानों पर स्वकर प्रणाली लागू किए जाने के लिए जो स्वकर प्रणाली का प्रकाश हुआ है। उसके हिसाब से लगभग टैक्स में 4-5 गुणा बढोतरी हो रही है, जोकि गलत है। अधिकतम स्वकर प्रणाली 10 प्रतिशत की टैक्स की बढोतरी हो। इस हिसाब से स्वकर प्रणाली में टैक्स की दरे निर्धारित की जाये। कहा कि इस संबंध में सभासदों से विचार विमर्श किया जाये। जिसके बाद ही संसोधित स्वकर प्रणाली का प्रकाशन कराया जाये। चेयरमैन अरविन्द संगल ने आश्वासन दिया कि सभासदों के विचार विमर्श करने के बाद ही संसोधन प्रणाली को दोबारा लागू कराया जायेगा। नगर वासियों की आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन माह का समय होगा। स्वकर प्रणाली का प्रकाशन शामली के सभी अखबारों, मुनादी, पम्पलेट और फ्लैक्स बोर्ड के माध्यम से कराया जायेगा। इस अवसर पर सभासद रोबिन गर्ग, गुलजार मंसूरी, आशीष गुप्ता, विनोद तोमर, धुरेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, प्रमोद कुमार, तोहिद रहमानी, रामनिवास, संदीप कुमार, अजय कुमार, हाजी साजिद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें