Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMud Chaos on Thanabhavan-Kairana Road Bikers Slip and Fall

ऊन मार्ग पर कीचड़ में फिसल कर दर्जनों बाइक सवार घायल

Shamli News - थानाभवन कैराना मार्ग पर बारिश के बाद फैले कीचड़ के कारण दर्जनों बाइक सवार गिरते रहे। दुकानदारों ने उन्हें उठाने की कोशिश की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर प्रशासन ने सड़क की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के बीच से होकर गुजर रहे थानाभवन कैराना मार्ग पर फैले कीचड़ में दर्जनों बाइक सवार एक के बाद एक गिरते रहे, जिन्हे पास के दुकानदार उठाते रहे। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जबकि कस्बे की बीच सड़क होकर गुजर रहे मार्ग को बनवाने के लिए नेताओं ओर समाज सेवियों ने हर सम्भव प्रयास किये। लेकिन कस्बे के बीच से होकर गुजर रहे मार्ग का कीवी पालन हार नहीं मिल रहा है। बृहस्पतिवार की रात में हुई बारिश से थाना भवन कैराना मार्ग पर फैले कीचड़ के कारण पूरे दिन बाइक सवार लोग गिरते रहे, जिन्हें पास के दुकानदार उठाते रहे। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। गनीमत रही कि किसी भी बाइक सवार को गंभीर चोट नहीं आई।श्री गुप्ता टेलीकॉम के दुकानदार अमृत गुप्ता ने बताया कि कीचड़ चिकना होने के कारण चलती बाइक अचानक फिसल कर गिर जाती थी। उन्होंने बताया कि एक बाइक सवार को उठाते तो दूसरा गिर जाता। यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। बाइकों के गिरने की घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद होती रही। विदित हो कि इस मार्ग को बनवाने के लिए नेताओं सहित समाजसेवियों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी तक दे डाली। लेकिन इस मार्ग की दशा सुधारने वाले ठेकेदार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।वहीं आमजन सड़क की खस्ता हालत से भारी परेशानी के बीच से होकर गुजर रहा है।वहीं इसी दिन सड़क की खस्ता हालत का जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने भी निरीक्षण किया है।अब क्षेत्र वासियों की उम्मीद है कि कस्बे की खस्ता हाल सड़क का कोई पालन हार कब आयेगा।जो सड़क के कीचड एवं धूल मिट्टी से निजात दिलायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें