कैराना सांसद ने की दो फ्लाईओवर बनवाने की मांग
Shamli News - कैराना सांसद इकरा चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पानीपत-खटीमा राजमार्ग और दिल्ली-शामली यमुनौत्री मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दो फ्लाईओवर बनाने की मांग की है।...

जिले में बलवा व कलेक्ट्रेट चौराहों पर आए दिन होने वाले हादसों के मद्देनजर कैराना सांसद इकरा चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने दो फ्लाईओवर बनवाने की मांग की है। संसद सत्र के दौरान सांसद इकरा चौधरी ने प्रश्न किया था कि पानीपत-खटीमा राजमार्ग और दिल्ली-शामली यमुनौत्री मार्ग पर ब्लैक स्पॉट होने के कारण यहां जाम लगने के साथ ही आए दिन दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, जिस पर परिवहन मंत्री ने बताया था कि उन्होंने मार्ग की जांच करा ली है। ऐसे नौ ब्लैक प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं तथा इसके समाधान के लिए परियोजना बनाई जा रही है।
सांसद इकरा चौधरी के कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि जनपद शामली में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर कलेक्ट्रेट चौराहे व दिल्ली-शामली यमुनौत्री मार्ग पर बलवा चौराहा ब्लैक प्वाइंट की श्रेणी में आते हैं। सांसद ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा संसद में किए गए वायदे को याद दिलाने के लिए पत्र लिखा है, ताकि दोनों ब्लैक प्वाइंट पर फ्लाईओवर बनाए जा सके और आम जनता को दुर्घटना से बचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।