Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMock Drill Practice at VV Inter College Amidst Rising Tensions Following POK Strikes

एनसीसी कैडेटों ने मॉक ड्रिल अभ्यास में घायलों को दिलाया उपचार

Shamli News - शहर के वीवी इंटर कालेज में एनसीसी के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। हवलदार सुनील दत्त ने कैडेटों को युद्ध के हालात में बचाव और प्राथमिक चिकित्सा का अभ्यास कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 8 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
एनसीसी कैडेटों ने मॉक ड्रिल अभ्यास में घायलों को दिलाया उपचार

शहर के वीवी इंटर कालेज में 85 यूपी बटालियन एनसीसी शामली के कमान अधिकारी कर्नल मनीष सिन्हा के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर हवलदार सुनील दत्त ने कैडेटों तथा छात्र छात्राओं को बताया कि वर्तमान समय में भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पीओके में आतंकी शिविरों पर की गई स्ट्राइक के बाद युद्ध के हालात बन रहे हैं। जिसके संबंध में सरकार द्वारा ब्लैक आउट तथा मॉक ड्रिल के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जिसके अनुपालन में आज ये अभ्यास कराया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कैडेट्स को फायर फाइटिंग, सीपीआर, कैजुअलिटी इवेक्यूएशन का अभ्यास कराया।

जिसमें फायर मेन लिफ्ट, बेबी कैरी पोजीशन तथा इंप्रोवाइज़ स्ट्रेचर आदि का अभ्यास कराया तथा साथ ही हवाई हमले से बचाव के लिए जमीन पर किस प्रकार लेटते हैं अथवा दुश्मन से खुद को छिपाने के लिए किस प्रकार खड़े होते हैं इन सबका अभ्यास कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके आर्य, कैप्टन रजनीश कुमार तथा सेकंड ऑफिसर डा. विजय कुमार ने कैडेट्स को मॉक ड्रिल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि युद्ध के समय में देश के हर नागरिक का कर्तव्य होता है कि वह साहस के साथ परिस्थितियों का सामना करे और स्वयं की जान बचाने के साथ अन्य नागरिकों की भी मदद करने का कार्य करें। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गुरुदास सिंह, डा. मनोज शर्मा, अर्जुन राम, दिनेश तोमर, अमरपाल सिंह, तरुण निर्वाल, प्रदीप आर्य, मनोज कुमार, नरेंद्र शर्मा, राजनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें