Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीMobile Theft Investigation Police Detain Shopkeeper s Father in Panipat

हरियाणा पुलिस के छापे दो को पूछताछ के लिए ले गई

पानीपत की सीआईए वन पुलिस ने लाखों की मोबाइल चोरी के मामले में एक मोबाइल की दुकान के मालिक शाहनवाज के पिता को हिरासत में लिया। पुलिस ने छापे के दौरान दुकानदार को नहीं पाया। चोर ने बताया था कि उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 5 Nov 2024 10:23 PM
share Share

पानीपत की सीआईए वन पुलिस पानीपत में हुई लाखों रूपये की चोरी में गए मोबाइल के मामले में कस्बे में मोबाइल की दुकान करने वाले कैराना निवासी के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले गई। मंगलवार की दोपहर कस्बे के मुख्य बाजार स्थित मोबाइल की दुकान करने वाले शाहनवाज की दुकान पर पानीपत कि सीआईए 1 पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान मोबाइल दुकान संचालक मौके पर नही मिलने के कारण पुलिस दुकानदार के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर चली गई। हरियाणा सीआईए 1 के निरीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पानीपत में करीब आठ लाख की चोरी हुई थी। जिसमें एक मोबाइल पावटी निवासी युवक से बरामद किया था। जिसमें युवक ने मोबाइल को झिंझाना स्थित शाहनवाज मोबाइल की दुकान से खरीदना बताया था। उसी के आधार पर शाहनवाज की दुकान पर छापा मारा। दुकानदार के नहीं मिलने पर पुलिस टीम जिससे उसके पिता को साथ ले गई। अचानक पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही।

वहीं दूसरी ओर मेरठ करनाल हाईवे स्थित के गांव केरटू के निकट ढाबा संचालक के पुत्र अनमोल पुत्र केवट सिंह को हरियाणा की करनाल पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए ले गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव केरटू के निकट ढाबे से किसी की गिरफ्तारी का मामला संज्ञान में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें