हरियाणा पुलिस के छापे दो को पूछताछ के लिए ले गई
पानीपत की सीआईए वन पुलिस ने लाखों की मोबाइल चोरी के मामले में एक मोबाइल की दुकान के मालिक शाहनवाज के पिता को हिरासत में लिया। पुलिस ने छापे के दौरान दुकानदार को नहीं पाया। चोर ने बताया था कि उसने...
पानीपत की सीआईए वन पुलिस पानीपत में हुई लाखों रूपये की चोरी में गए मोबाइल के मामले में कस्बे में मोबाइल की दुकान करने वाले कैराना निवासी के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले गई। मंगलवार की दोपहर कस्बे के मुख्य बाजार स्थित मोबाइल की दुकान करने वाले शाहनवाज की दुकान पर पानीपत कि सीआईए 1 पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान मोबाइल दुकान संचालक मौके पर नही मिलने के कारण पुलिस दुकानदार के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर चली गई। हरियाणा सीआईए 1 के निरीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पानीपत में करीब आठ लाख की चोरी हुई थी। जिसमें एक मोबाइल पावटी निवासी युवक से बरामद किया था। जिसमें युवक ने मोबाइल को झिंझाना स्थित शाहनवाज मोबाइल की दुकान से खरीदना बताया था। उसी के आधार पर शाहनवाज की दुकान पर छापा मारा। दुकानदार के नहीं मिलने पर पुलिस टीम जिससे उसके पिता को साथ ले गई। अचानक पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही।
वहीं दूसरी ओर मेरठ करनाल हाईवे स्थित के गांव केरटू के निकट ढाबा संचालक के पुत्र अनमोल पुत्र केवट सिंह को हरियाणा की करनाल पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए ले गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव केरटू के निकट ढाबे से किसी की गिरफ्तारी का मामला संज्ञान में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।