Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMobile Theft Incident in Mahawatpur Village Ajit Singh s Phone Stolen

घर में लेट रहे व्यक्ति का मोबाइल किया चोरी

Shamli News - महावतपुर गांव के निवासी अजीत सिंह का मोबाइल ट्यूबवेल के पास चोरी हो गया। सूरजभान ने पानी पीने के बाद अजीत का चार्जिंग मोबाइल चुरा लिया। जब अजीत ने मोबाइल मांगा, तो सूरजभान ने इनकार किया। अजीत ने डायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 28 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
घर में लेट रहे व्यक्ति का मोबाइल किया चोरी

क्षेत्र के गांव महावतपुर निवासी अजीत सिंह पुत्र राजवीर सिंह ट्यूबवेल के पास बने अपने घेर में खाना खाकर आराम कर रहे थे। पास में ही उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया हुआ था। अजीत सिंह ने बताया कि थोड़ी देर बाद गांव का ही सूरजभान पुत्र वेदपाल ट्यूबवेल पर आया और वहां पानी पिया। पानी पीने के बाद उसने चार्जिंग पर लगे मोबाइल को दिखा और मौका पाकर चुरा लिया। पीड़ित की आंख खुलने पर उसने मोबाइल गायब देखा। उसने सूरजभान के घर जाकर उससे मोबाइल देने को कहा। सूरजभान ने मोबाइल मेरे पास नहीं होने की बात कही। जिस पर अजीत सिंह ने डायल 112 पुलिस को फोन किया । सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस सूरजभान के घर पहुंची। सूरजभान घर नहीं मिला। डायल 112 पुलिस घर वालों से अजीत सिंह का फोन वापस दिलाने को कहकर वापस चली आई। समाचार लिखे जाने तक फोन वापस नहीं मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें