Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMobile Phone Purchased with Stolen Money to be Auctioned After Police Arrest Thieves

चोरी के पैसे से खरीदे गए मोबाइल की होगी नीलामी

Shamli News - व्यापारी के गल्ले से चोरी किए गए 25,000 रुपये से मोबाइल फोन खरीदने वाले तीन चोरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर न्यायालय में नीलामी के लिए आवेदन किया, जिसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 20 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

व्यापारी के गल्ले से पैसे चोरी कर चोरों द्वारा खरीदे गए मोबाइल की अब नीलामी की जाएगी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को चोरी के सामान व एक गाड़ी सहित गिरफ्तार किया था। जिसमें बदमाशों के कब्जे से एक मोबाइल भी बरामद किया गया था। जिसे बदमाशों ने बताया था कि चोरी किए गए पैसों से उन्होंने मोबाइल फोन खरीदा है। मामले में पुलिस की अर्जी पर न्यायालय के आदेश के बाद अब यह मोबाइल नीलाम किया जाएगा। थानाभवन पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया कि गत 16 अक्टूबर 2024 को थाना भवन क्षेत्र के गांव हिंड निवासी पीड़ित मकसूद राणा पुत्र यासीन ने थाने में तेरी दी थी कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के गल्ले से 25,000 रुपये चोरी कर लिए है। मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी थी सीसी कैमरा की फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपी समीर, नासिर, और नीरज को चिन्हित किया और 3 दिसंबर 2024 को पुलिस मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर चोरी के रुपये, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त कैंटर वाहन के साथ जेल भेजा था। आरोपी समीर ने चोरी के रुपये से पोको C61 मॉडल का मोबाइल फोन खरीदा था, जिसे पुलिस ने अपराध से अर्जित संपत्ति मानते हुए जब्तीकरण हेतु माननीय न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमे 18 जनवरी 2025 को माननीय न्यायालय सीजेजेडी/जेएम श्रीमती ईशा चौधरी ने जिलाधिकारी शामली को मोबाइल फोन को नियमानुसार नीलामी करने का आदेश दिया। मामले मे पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के बाद चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल की नीलामी की पूरी प्रक्रिया अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ कानून के प्रभावी अनुपालन को दर्शाता है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि नियम अनुसार मोबाइल फोन की नीलामी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें