शाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए मोबाइल मेडिकल सेवा
Shamli News - शाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए मोबाइल मेडिकल सेवाशाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए मोबाइल मेडिकल सेवाशाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियो
शहर से मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो, इसके लिए शामली के युवाआें द्वारा मोबाइल मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं की टीम शामली से लेकर शाकुंभरी तक जाने वाले मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर यात्रा में शामिल लोगों का उपचार करने में जुटी है। कैंप के आयोजक राजेश बजाज ने बताया कि पिछले तीन सालों से वे और उनके अन्य साथी शामली से शाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए मोबाइल मेडिकल कैंप का आयोजन करते हैं, क्योंकि कई बार पैदल चलने वाले यात्रियों के पैरों में तकलीफ, बुखार आदि की समस्या हो जाती है जिससे उनकी यात्रा में भी असर पडता है, उनकी यात्रा सुखद एवं सुरक्षित हो, इसके लिए वे मां शाकुंभरी तक जाने वाले रास्ते में विभिन्न स्थानों पर चार दिनों तक मोबाइल मेडिकल कैंप लगाते हैं। इस कैंप में विकास चौधरी, वासु, संदीप, सचिन, जतिन बजाज का सहयोग रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।