Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMobile Medical Camps Organized for Pilgrims Visiting Shakumbhari Devi

शाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए मोबाइल मेडिकल सेवा

Shamli News - शाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए मोबाइल मेडिकल सेवाशाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए मोबाइल मेडिकल सेवाशाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियो

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 15 Sep 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

शहर से मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो, इसके लिए शामली के युवाआें द्वारा मोबाइल मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं की टीम शामली से लेकर शाकुंभरी तक जाने वाले मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर यात्रा में शामिल लोगों का उपचार करने में जुटी है। कैंप के आयोजक राजेश बजाज ने बताया कि पिछले तीन सालों से वे और उनके अन्य साथी शामली से शाकुंभरी जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए मोबाइल मेडिकल कैंप का आयोजन करते हैं, क्योंकि कई बार पैदल चलने वाले यात्रियों के पैरों में तकलीफ, बुखार आदि की समस्या हो जाती है जिससे उनकी यात्रा में भी असर पडता है, उनकी यात्रा सुखद एवं सुरक्षित हो, इसके लिए वे मां शाकुंभरी तक जाने वाले रास्ते में विभिन्न स्थानों पर चार दिनों तक मोबाइल मेडिकल कैंप लगाते हैं। इस कैंप में विकास चौधरी, वासु, संदीप, सचिन, जतिन बजाज का सहयोग रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें