विधायक का अल्टीमेटम: समस्याओं का समाधान करो वरना बिजलीघर में तालाबंदी
कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन ने कहा कि उपभोक्ताओं का उत्पीड़न नहीं होगा...
सपा विधायक नाहिद हसन ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि वह उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि एक सप्ताह में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बिजलीघर पर ताला लगाकर वहीं बैठ जाएंगे।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन नगर के शामली रोड पर स्थित बिजलीघर व पानीपत रोड पर स्थित पंजीठ बिजलीघर पर पहुंचे। उनके साथ में कुछ लोग भी थे। विधायक ने मौके पर मौजूद एसडीओ अतुल यादव से वार्ता की। बताया कि क्षेत्र के तीन गांव मामौर, मकलपुर व मंगलपुर में विद्युत उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही है कि इन तीनों गांवों में दो-ढाई घंटे विद्युत सप्लाई दी जाती है। जबकि अन्य गांवों में 18-20 घंटे सप्लाई दी जा रही है। कुछ लोगों की शिकायत हैं कि उनसे बिल जमा करने व नए कनेक्शन के नाम पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा रूपये लिए गए हैं, लेकिन उन लोगों का काम नहीं होता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उत्पीड़न नहीं रूका और समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो बिजलीघर पर ताला लगा देंगे और वहीं पर बैठ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मामले के संबंध में उनके द्वारा एसई से बात भी की गई है। जो लोग पीड़ित हैं, उनसे लिखित शिकायत करने का आह्वान किया गया है। यदि फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ, तो मोर्चा खोला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।