बदमाशों ने लूटी बाइक और हजारों की नगदी
Shamli News - देर रात अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक बाइक सवार युवक को तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए उसकी बाइक और हजारों रुपए की नगदी लूट ली है। पीड़ित युवक ने...
देर रात अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक बाइक सवार युवक को तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए उसकी बाइक और हजारों रुपए की नगदी लूट ली है। पीड़ित युवक ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
युवक सोहेल निवासी गांव खिरवा थाना सरधना जिला मेरठ द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अंबाला कैंट में गैस, कुकर, सिलाई मशीन आदि रिपेयरिंग का कार्य फेरी लगाकर करता है। गत दिवस वह करीब दो माह बाद अंबाला से अपने गांव के लिए अपने जीजा उस्मान की बाइक लेकर निकला था। जैसे ही देर रात करीब 11: 30 बजें सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर गांव झाल के बीच पहुंचा तो सामने से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए उसकी बाइक और 20 हज़ार रुपए की नगदी लूट ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।