झिंझाना-कैराना मार्ग के निर्माण को चेयरमैन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
Shamli News - झिंझाना नगर पंचायत अध्यक्ष नोशाद ठेकेदार ने जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को ज्ञापन देकर झिंझाना कैराना मार्ग को बनवाने की मांग की। वह गाड़ी वाला चौक से काली के मंदिर तक कस्बे के अंदर सड़क में बने खड्डो...
झिंझाना नगर पंचायत अध्यक्ष नोशाद ठेकेदार ने जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को ज्ञापन देकर झिंझाना कैराना मार्ग को बनवाने की मांग की। वह गाड़ी वाला चौक से काली के मंदिर तक कस्बे के अंदर सड़क में बने खड्डो की मरम्मत करवाने की मांग की है ।
मंगलवार को झिंझाना नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार ने जिला अधिकारी शामली जसजीत कौर से मिलकर झिंझाना से कैराना मार्ग के नव निर्माण की मांग की। जिसका ज्ञापन उन्होंने जिला अधिकारी शामली को सोंपा। झिंझाना से कैराना मार्ग की लंबाई लगभग 13 किलोमीटर है जोकि बहुत गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण खस्ता हालत में पहुंच गया है । जिसको यह कहना ठीक होगा कि सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क बनी हुई है।
इन गड्ढों के कारण 15 मिनट के रास्ते को लगभग 1 घंटे मैं पूरा किया जाता है इन गड्ढों के कारण आए दिन झिंझाना कैराना मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती है डीएम ने जल्दी सड़क निर्माण कराने व कस्बे के अंदर बने गड्ढों को भरवाने का आश्वासन नौशाद ठेकेदार को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।