गढीअब्दुल्ला खां निवासी मौहम्मद वली खान का यूपीएससी में चयन
गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां के निवासी एमडी मौहम्मद वली खान का यूपीएससी मेडिकल सर्विस 2024 में चयन हुआ है। उन्होंने एआईआर 323 रैंक हासिल की है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। वली खान ने अपनी शिक्षा...
क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां निवासी एमडी मौहम्मद वली खान का चयन यूपीएससी मेडिकल सर्विस 2024 में हुआ। उन्होने एआईआर 323 रैंक हासिल कर क्षेत्र व जिला का नाम रोशन किया है। यूपीएससी मेडिकल्स सर्विस 2024 का रिजल्ट घोषित होने पर डॉक्टर एमडी वली खान के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वही गांव व क्षेत्र के लोग बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। मिठाई बाटकर खुशी जाहिर की। एमडी मौहम्मद वली खान के भाई फरहान खान ग्राम प्रधान है। उन्होने बताया कि वली खान ने कक्षा 12 तक की पढ़ाई अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन से 2014-15 की है। इसके बाद उन्होंने 2016- 17 में नीट परीक्षा की तैयारी की इसके बाद वली खान ने 2018 में मेरठ मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया। इसके बाद 2023-24 में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद घर पर ही रहकर यूपीएससी मेडिकल की तैयारी की और फर्स्ट अटेम्प्ट में ही यूपीएससी मेडिकल सर्विस में सलेक्शन हुआ है। इस दौरान ग्राम प्रधान फरहान खान, इस्लाम प्रधान, कोकब खान, इरफान, इलियास, अमजद, प्रमोद, सुशील, उदेश अबरार, शब्बीर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।