पुराने टायरों की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का सामान स्वाहा
Shamli News - दिल्ली रोड पर नफीस की टायर की दुकान में अचानक आग लग गई। यह घटना शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी के कारण हुई। आग ने दुकान में रखे लाखों के टायरों को जलाकर खाक कर दिया। फायर बिग्रेड की टीम ने घंटों प्रयास...

शहर के दिल्ली रोड स्थित एक टायर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। दुकान में लगी आग की सूचना पाकर फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंची और घंटों प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से दुकान में रखे लाखों रूपये के टायर जलकर खाक हो गए। शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर नफीस की पुराने टायर की दुकान है। बताया जाता है कि कुछ दूरी पर स्थित राम रहीम बारातघर में रविवार को शादी समारोह था और शादी समारोह में आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान भीषण गर्मी में आतिशबाजी की कोई चिंगारी दुकान की छत पर रखे पुराने टायर में जा गिरी, जिससे टायरों ने आग पकड ली। इससे पहले कि कुछ कर पाते, आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। टायरों के जलने से काला धुआ निकलने लगा और आसपास मौजूद लोगों की मदद से नफीस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नही हुआ। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और घंटों प्रयास कर आग पर काबू पाया जा सका। नफीस ने बताया कि दुकान में आग लगने के कारण स्पष्ट नही है, लेकिन आग लगने से उसको करीब डेढ लाख रूपये का नुकसान हुआ है। पुराने टायर की दुकान में आग लगने से दिल्ली रोड पर अफरा तफरी मची रही। भीड एकत्रित हो जाने पर कोतवाली पुलिस ने भीड को भी मौके से हटवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।