Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMassive Explosion at Fireworks Factory in Mustafabad Investigation Launched

फैक्ट्री में आग से अनारों की चिंगारी से पास खेत तक फैली आग

Shamli News - मुस्ताफाबाद फजलपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री की संरचना क्षतिग्रस्त हो गई और पास के खेतों में आग लग गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। तहसीलदार ने फैक्ट्री को सीज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 23 Oct 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

मुस्ताफाबाद फजलपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट इतना जबरस्त था कि फैक्ट्री की टीन शेड के परखच्चे उड़ गए एवं परिसर की बाउंड्रीवाल भी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरे अधिकांश माल अनार एवं स्काई शोट का था। इसलिए उनकी चिंगारी से पास के खेतों तक आग फैली। दमकल विभाग की गाड़ी ने जहां आग पर काबू पाया वहीं विस्फोटक सामग्री भी नष्ट कर दिया। तहसीलदार ने जांच न होने तक फैक्ट्री को सीज कर दिया है। हालांकि फैक्ट्री संचालक के पास लाइसेंस है। लेकिन अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को कांधला देहात के फजलपुर माईनर मुस्तफाबाद के जंगल में विस्फोट होने की सूचना से प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। सूचना के बाद तहसीदार कैराना अर्जुन चौहान व पुलिस बल मौके पर पंहुच गया। तहसीलदार ने पटाखा संचालक शाहनवाज के लाईसेंस की जांच की। लेकिन घटना स्थल पर हुए हादसें बाद प्रशासन ने कडा रूख अपनाते हुए पटाखा फैक्ट्री को वीडियों ग्राफी के साथ सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भंयकर आग लग गई जिसमें अधिकांश माल अनार एवं स्काई शोट पटाखे थे। इसलिए इनकी चिंगारी किसान मालू व अन्य किसानों तक फैल गई। सूचना के बाद किसानों ने मौके पर पहुचकर अपने अथक प्रयासों से आग को ईख फसल में फैलने से बचा लिया। जिससे आस पास के किसानों को बडा नुकसान होने से बाल बाल बच गया।थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाही से फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। जांच के लिये टीम को गठित की गई है जो मानकों की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारीयों को भेजेगी। बहराल पटाखा फैक्ट्री संचालक से पूछताछ की जा रही है।

--------

विस्फोट से दहले ग्रामीण और स्कूल के बच्चें

कांधला, मंगलवार की सुबह की पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट के साथ तेज धमाका हुआ। जिससे पटाखा फैक्ट्री से 2 किलों मीटर की दूरी पर स्थित नगर के लोगों ने तेज धमाकंे साथ आसमान में काले धुए को देखकर सहम गए। वही घटना स्थल से कुछ दूरी पर संचालिक स्कूल के छात्रा छात्राओं के साथ स्कूल स्टाफ में धमाके से हड़कम्प मच गया। हादसे के बाद घटना स्थल को देखने के लिये ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से भी मौके से खदेड दिया।

-------------

हादसे का शिकार होने से बचे लोग

कांधला, नगर के मुस्तफाबाद फजलपुर माईनर के जंगल में संचालित पटाखा फैक्ट्री में सुबह 10ः30 के लगभग विस्फोट होने की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी के साथ प्रसारित हुई। पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ कई लोगों मौके पर मारे जाने की सूचना फैल गई। हांलाकि पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर छानबीन की, लेकिन मलबे में कोई भी व्यक्ति घायल व मृत हालत में नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। पटाखा फैक्ट्री संचालक शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि दशहरा से पटाखा बनाने का कार्य बंद था। जिसके चलते सभी लोग चले गए थे। फैक्ट्री में तैयार माल को सुखाया जा रहा था।

------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें