Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMassive Devotion at Shiv Temples During Mahashivratri Festival

फाल्गुन मास महाशिवरात्रि पर बम बम की जय घोष के साथ जलाभिषेक

Shamli News - नगर में फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि पर शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने जल, दूध, दही, और अन्य सामग्री से शिवलिंग का अभिषेक किया। मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 26 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
फाल्गुन मास महाशिवरात्रि पर बम बम की जय घोष के साथ जलाभिषेक

नगर में फाल्गुन माड़ महाशिवरात्रि पर शिवमंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर अभिषेक किया। इस दौरान शिवमंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। बुधवार को देवों के देव महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। फाल्गुन मास महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर नगर के सभी मुख्य सवालों को फूलों पर लाइटों से सजाया गया।

भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ प्रातः काल से मंदिरों के द्वार पर उमड़ पड़ी। नगर के पूर्वी यमुना नहर स्थित सिद्ध पीठ, मनकामेश्वर व छोटी नहर स्थित सूरजकुंड महादेव मंदिर,

नीलकण्ठ महादेव मंदिर, हीरालाल, शाकंभरी देवी भवन सहित दर्जनों स्थानो पर श्रद्धालुओं के द्वारा बम बम की जय घोष के साथ भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर मन्नते मांगी गई। शिव भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन किए और शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी चढ़ाकर अभिषेक किया। शिवजी को प्रिय भांग, धतूरा, बेलपत्र, फूल चढ़ाए गए। धूपबत्ती और घी के दीपक जलाकर आरती उतारी गई। मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। मंदिरों में विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी किया गया। वही नईबस्ती में शिवाला हकीम शिवनाथ सिद्ध पीठ अंदोसर मन्दिर, कांधला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों द्वारा मन्दिर के पुजारी पंडित राधेश्याम द्वारा बताई गई विधि अनुसार प्रातः काल के पुण्य मुहूर्त में पवित्र शिवलिंग का बेल पत्र, तिल, शमी पत्र, गंगा जल आदि से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई. मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना हेतु फल फूल आदि की मन्दिर में व्यवस्था की गई। धर्म सिंह, प्रमोद, पवन सिंह, अंजना, जॉनी, अमित गोस्वामी, आदि श्रद्धालू परिवार सहित उपस्थित रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें