पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से लगी आग, लाखों के पटाखे जलकर राख
Shamli News - मंगलवार सुबह मुस्तफाबाद फजलपुर माइनर के निकट पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, जबकि फैक्ट्री...
थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद फजलपुर माइनर के निकट जंगल में संचालित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह जबरदस्त विस्फोट हो गया। भंयकर विस्फोट से आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से दहल गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था उसकी आवाज तीन किलोमीटर दूर कांधला तक सुनाई दी। गनीमत रही कोई व्यक्ति हादसे में हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर पर आग पर काबू पाया। इस विस्फोट में लाखों रुपये के पटाखे जलकर स्वाहा हो गए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने जांच पड़ताल की। फैक्ट्री के नाम से 15 किलो बारुद के लाइसेंस की जांच-पड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम को सीज कर दिया गया है। नगर के मोहल्ला रायजादगान निवासी शाहनवाज की मुस्तफाबाद गौर गरीबा फजलपुर माइनर के निकट जंगल में पिछले काफी समय से गोल्ड हिन्द स्पारकलेयरस नाम से पटाखा फैक्ट्री है। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे पटाखा फैक्ट्री में रखे पटाखों में अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। धमाकों से ग्रामीण दहल गए। धमका इतना जबरदस्त था की प्रोडेक्शन यूनिट की टीन शेड के परखच्चे उड़ गए एवं बाउंड्रीवाल भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि विस्फोट के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
विस्फोट की आवाज सुनकर चंद मिनटों में ही लोगों की भीड़ उक्त स्थान की ओर दौड़ पड़ी। वहीं, कांधला पुलिस, तहसीलदार अर्जुन सिंह एवं दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। तहसीलदार ने फैक्ट्री संचालक के लाइसेंस आदि कागजात चेक किए।
इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि फैक्ट्री के नाम से 15 किलो बारुद का लाइसेंस है। इसलिए फिलहाल जांच के लिए फैक्ट्री एवं गोदाम को सील कर दिया गया है। दस से पंद्रह लाख के पटाखे जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इसकी जांच अग्निशमन विभाग करेगा। पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री में लेबर आने के चलते प्रोडेक्शन का काम बंद था। पहले से निर्मित पटाखों को फैक्ट्री के परिसर में धूप से सूखाया जा रहा था। इसमें अधिकतर माल अनार एवं स्काईशॉट के पटाखे थे।
एसपी रामसेवक का गौतम ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री लाइसेंसी है और आबादी से बाहर जंगल में संचालित है अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।