अखंड ज्योति लेकर श्रद्धालु का जत्था शाकुम्बरी के लिए रवाना
Shamli News - जलालाबाद से माता शाकुम्भरी देवी के लिए पदयात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ शिव हनुमान मंदिर में हवन के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमते हुए दिल्ली-सहारनपुर हाइवे की ओर...
कस्बे से माता शाकुम्भरी देवी के लिए अखण्ड ज्योति लेकर पदयात्रा के लिए महिला पुरूष श्रद्धालुओ के दो जत्थे रवाना हुए। जिसमे सैकडो से अधिक महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल है। जलालाबाद से शनिवार की रात्रि कस्बे के प्राचीन शिव हनुमान मंदिर व राम रतन मंडी से शाकुंबरी देवी के लिए पदयात्रा करते हुए अखंड ज्योत लेकर डीजे गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओ के दो जत्थे रवाना हुए। यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व शिव हनुमान मन्दिर प्रांगण मे विधि विधान के साथ पंडित कन्हैया शर्मा द्वारा हवन कराया गया जिसमे यजमान स्वरूप सोमवीर राणा, उपेंद्र गुप्ता, बॉबी शर्मा, डॉ सुभाष पाल, बंटी कश्यप द्वारा सामूहिक रूप हवन में आहुति दी। तत्तपश्चत मां के भवन में विधि-विधान से श्रद्धालुओं ने मां की ज्योति जगााकर स्थापना कर मां अम्बे की आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के भाईजान चौक, बंबा चौक, पाल धर्मशाला से होते हुए माता के भजनों पर झूमते श्रद्धालु दिल्ली सहारनपुर हाइवे पहुंचे और आगे के लिए रवाना हुई। यात्रा में सैकडो महिलाओं, पुरुषो, बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यात्रा में महिलाएं, पुरुष, युवक डीजे पर मां के गीतों पर झुमते दिखाई दिए। मां के स्वरूपों की झाकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था नगर पंचायत द्वारा सम्पूर्ण नगर मे यात्रा मार्ग पर कली चूना डालकर सफाई व्यवस्था कराई गई जिससे यात्रियो को कोई असुविधा न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।