शहीद किसानों का मनाया जाएगा बलिदान दिवस
Shamli News - शहीद किसानों का मनाया जाएगा बलिदान दिवस
आगामी एक मार्च को किसान शहीद जयपाल मलिक व अकबर अली का 34वां बलिदान दिवस मनाया जाएगा।
किसान नेता अनिल मलिक ने बताया कि एक मार्च 1987 में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के आहवान पर हजारों किसान खेडी करमू बिजली घर पर बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर आंदोलन के लिए कूच कर रहे थे। रास्तों में पुलिस के द्वारा किसानों को रोकने के लिए बैरियर लगाए हुए थे। किसान इन बेरियर को तोड़ते हुए खेडी करमू शामली बिजली घर की तरफ कूच कर रहे थे। तब बुढ़ाना रोड फाटक के पास पुलिस व किसानों में टकराव हुआ जिसमें पुलिस की गोलीबारी से 2 किसान जयपाल मलिक वह अकबर अली शहीद हो गए थे। इस झड़प में पीएससी का एक दरोगा भी शहीद हो गया था। तभी से लेकर जयपाल मलिक की प्रतिमा लाक (लिसाड़ ) बस स्टैंड पर हवन व श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होता है वही गांव सिंभालका में अकबर अली की मजार पर पुष्प अर्पित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में प्रतिवर्ष भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत व अब चौधरी नरेश टिकैत सम्मिलित होते हैं और क्षेत्र के सभी सामाजिक व राजनीतिक व्यक्ति भी सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होने बताया कि हवन सुबह 9 बजे व श्रद्धांजलि सभा 10 बजे होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।