नगरपलिका की बाजारों की कायाकल्प की कार्ययोजना तैयार
शामली नगर पालिका प्रशासन ने बाजारों के कायाकल्प की योजना बनाई है। अतिक्रमण हटाने के साथ लाइटें लगाई जाएंगी और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी होगा। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान का प्रभाव दिखाई...
शहर के बाजारों की समस्या को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान का असर नजर आने लगा है। शामली नगर पालिका प्रशासन ने बाजारों के कायाकल्प की योजना तैयार की है। इसके तहत बाजारों के दोनों छोर को नाले तक अतक्रमण मुक्त कराया जायेगा। पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने बाजारों का व्यवस्थित रूप देने के लिए डीएम से भी मंत्रणा की है। बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ लाइटें भी लगाई जायेगी। इसमें बड़े बाजार की शुरुआत में सब्जी की दुकानों तक चौड़े मार्ग पर फव्वारा लगाने की भी योजना है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने गत दो सितंबर से शहर के प्रमुख बाजारों की समस्याओं को उठाने के लिए अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत शहर के क्रमश: कबाड़ी बाजार, बड़ा बाजार, लाल सिंह मार्किक, कमला मार्किट, हनुमान रोड बाजार, माजरा रोड, भिक्की मोड आदि की समस्याओं को दुकानदारों के सुझाव सहित प्रमुखता से उठाया। इसका असर यह रहा कि नगर पालिका प्रशासन ने बाजारों की मुख्य समस्याओं के निस्तारण को काम प्रारंभ किया। नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने ईओ रामेंद्र सिंह को भी बाजारों में सुधार के लिए कार्य योजना तैयार करवाई है। चेयररमैन अरिवंद संगल ने बताया कि इसके तहत बड़े बाजार में प्रारंभ होने वाली सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटवाकर रेलिंग लगवाई जायेगी। नाले पर जाल नगरर पालिका लगवाएगी। हर दुकान के बाहर पेडियां बनाई जायेगी। हर चार से पांच दुकानों के बाद एक स्ट्रीट लाइट लगवाई जायेगी। जलभराव की समस्या से निजात के लिए नालों की सफाई कराई जायेगी। बड़े बाजार के प्रारंभ में सब्जी मंडी की दुकानों तक रास्ता चौड़ा है। इस पर एक फव्वारा बनाया जायेगा। इस फव्वारे में पानी रिचार्ज एवं डिस्चार्ज की व्यवस्था कराई जायेगी।
शहर में तीन स्थानों पर बाजारों में बनाए जायेंगे सार्वजनिक शौचालय
इसके साथ ही शहर में बाजारों में तीन स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी कराया जायेगा। इनमें से एक वीवी डिग्री कॉलेज के समीप नवीन मंडी के सामने पालिका की दुकाने है। लेडीज एवं जेंटस दोनों अलग अलग शौचालय बनवाए जायेंगे। अपना मार्किट के पास शौचालय बना है लेकिन ठीक नहीं है। इससे अच्छा बनाया जायेगा। इसमें केयर टेकर की व्यवस्था की जोयगी। बड़ा बाजार के सामने दूसरी साइड में शौचालय पहले से बने है। कांबोज मार्किट के पास भी शोचालय का निर्माण कराया जायेगा।
व्यापारियों से सहमति बनाने का फिर प्रयास किया जायेगा
नगर पालिका ने पूर्व में भी बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए व्यापारियों से मीटिंग कर सुझाव आमंत्रित किए थे। पालिका ने शहर के सौंदर्यीकरण एक बाजारों को व्यवस्थित रूप देने के लिए नालो तक अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों से विचार विमर्श किया था, लेकिन उस समय इस पर सहमित नहीं बन पाई थी। पालिका चेयरमैन अरविंद संगल का कहना है कि दुकानदारों के फिर से सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।