कहासुनी के बाद रूपये और चैन छीनने का आरोप
Shamli News - देर शाम कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला किया और 90 हजार रुपये तथा सोने की चैन छीन ली। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना उस समय हुई जब पीड़ित...
देर शाम कुछ लोगों ने एक कार सवार व्यक्ति को कहासुनी के बाद मारपीटकर घायल कर दिया। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडित ने उक्त लोगों पर 90 हजार की नकदी व सोने की चैन भी छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गत गुरूवार शाम को शहर के अग्रवाल कालोनी निवासी विजय मलिक घर से कसेरवा मार्ग स्थित नहर पटरी पर फार्म हाउस पर जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह नहर पटरी पर पहुंचा तो इसी दौरान रास्ते मंे ट्रेक्टर लगाकर खडे कुछ लोगों उदयपाल, अमित, शक्ति ने विवाद खडा कर दिया। विरोध करने पर उक्त लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीउित ने पुलिस को तहरीर देकर 90 हजार व सोने की चैन छीनने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।