मकर संक्रांति सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई
Shamli News - शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य और शिक्षक ने कहा कि यह पर्व समाज में भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से मनाया...
शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद व शिक्षक शुभम कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व भारत ही नही अपितु नेपाल देश में भी समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिन सूर्य भगवान धनु राशि को छोडकर मकर राशि में प्रवेश करते है इसलिए इसे मकर संक्रांति उत्सव कहते है। मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान एवं गंगा तट पर दान को अत्यन्त शुभ माना गया है। इस दिन सूर्य उŸारायण में प्रवेश करता है जिससे नये प्रकाश एवं नयी आशाओं का संचार होता है। इस अवसर पर सुमित कुमार, ऋतिक, अरविन्द कुमार, नीटू कुमार, अशोक सोम, अंकुर कुमार, सीताराम, कुलदीप कुमार, अंकित भार्गव, पुष्पेन्द्र शर्मा, महेन्द्र कुमार, मुदित गर्ग, रजत गोयल, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।