Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMajor Drug Bust in Thana Bhawan Over 15 Lakh Worth of Narcotics Seized

नारकोटिक्स व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15 लाख से अधिक की कीमत का गांजा बरामद

Shamli News - थानाभवन से एक सप्ताह में तीसरी बार नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने मिलकर दो तस्करों से 1 किलो 705 ग्राम चरस और अन्य सामान बरामद किया। कुल बरामदगी की कीमत 50 लाख से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 16 Nov 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

थानाभवन। एक सप्ताह में तीसरी बार थानाभवन से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस व एंटीनारोटिक टास्क फोर्स लखनऊ की संयुक्त कार्रवाई में दो लोगो के कब्जे से 15 लाख से अधिक की कीमत का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। थाना भवन में एक सप्ताह मे तीसरी बार नशीला पदार्थ का जखीरा बरामद किया गया है। जो अभी तक लगभग 50 लाख की कीमत का गांजा बरामद किया जा चुका है। जिससे प्रतीत होता है कि थाना भवन नशे के कारोबार का एक बड़ा हब बनता दिखाई दे रहा है। थाना भवन पुलिस ने एंटीनारोटिक टीम मेरठ और सर्विलांस लखनऊ की मदद से दो तस्करों के कब्जे से 1 किलो 705 ग्राम चरस, 2 मोबाइल फोन, चरस तोलने का कांटा भी बरामद किया है। थाना भवन पुलिस की व मेरठ एंटी नारकोटिक और लखनऊ सर्विसलांस की सयुक्त टीम की यह नवंबर महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई है जिसके चलते लाखों का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।

शुक्रवार की शाम को थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना की टीम और एंटी नारकोटिक मेरठ और लखनऊ सर्विलांस की मदद से मुखबिर की सूचना पर दो अंतराज्य नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध बाइक बाइक को रास्ते से गुजरते हुए रोक लिया। बाइक पर सवार दो युग को जिन्होंने अपने नाम मोहित पुत्र कवरपाल थाना बागपत और दूसरा दिलीपदास पुत्र परम दास उत्तरकाशी उत्तराखंड बताया। प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने जानकारी देकर बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार नशे की रोकथाम के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में संयुक्त टीम की कारवाई में करीब 17 लाख रुपए की चरस, एक बाइक व कागजात बरामद किये है। पकडे गए नशा तस्कर देहरादून में रैपीडो कंपनी से जुड़कर भाड़े पर बाइक चलाते थे चरस के काम में ज्यादा मुनाफा होने के कारण इस कार्य को कर रहे थे दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें