Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMaharana Pratap Jayanti Celebrated at Saraswati Vidya Mandir College

महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम आयोजित

Shamli News - शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भारत के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 9 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम आयोजित

शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भारत के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य भूरू कुमार ने किया। मुख्य वक्ता आचार्य अशोक सोम ने बताया कि भारत वीरों की भूमि है। यहां के वीरों की गाथा गौरवपूर्ण है, उन्हीं महान वीरों में महाराणा प्रताप के शौर्य एवं पराक्रम की गाथा सदैव भारत के युवाओं को प्रेरित करती है। महाराणा प्रताप स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में जाने जाते है। उन्होंने किसी की भी अधीनता स्वीकार नही की तथा जीवन पर्यन्त संघर्ष की प्रतिमूर्ति बने रहे।

ऐसे महापुरुषों को नमन करना हम सभी को एक अद्भुत अनुभूति कराता है। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र को रेखांकित करते हुए उनके व्यक्तित्व को भारत की ऐतिहासिक धरोहर बताया तथा छात्रों को अपने जीवन मे महाराणा प्रताप के आदर्शों को उतारने का आवाह्न किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द, प्रमोद कुमार, नीटू कुमार, सोमदत्त, संजू कुमार, अरविन्द कुमार, ब्रजपाल सिंह, सीताराम, अंकुर कुमार, ललित कुमार, अमन कुमार, रवि कुमार, धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें