थाना भवन में तीन स्थानों पर चल रही पीसीएस परीक्षाएं
Shamli News - थाना भवन के तीन कॉलेजों में परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें 2880 में से मात्र 1127 छात्रों ने भाग लिया। किसान इंटर कॉलेज में पहली पारी में 167 और दूसरी में 163 परीक्षार्थी रहे। लाला लाजपत राय कन्या कॉलेज...
थाना भवन में तीन स्थानों में लाला लाजपत राय कन्या कॉलेज लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज वह किसान इंटर कॉलेज में चल रही है। नगर के किसान इंटर कालेज में पहली पारी मे 480 मे से मात्र 167 परीक्षार्थियों ने ही भाग लिया जबकि दूसरी पारी मे 480 मे से मात्र 163 ने भाग लिया। लाला लाज पत राय कन्या इंटर कालेज मे पहली पारी मे 480 मे से मात्र 209 परीक्षार्थियों ने ही भाग लिया जबकि दूसरी पारी मे 480 मे से मात्र 208 ने भाग लिया। लाला लाज पत राय इंटर कालेज मे पहली पारी मे 480 मे से मात्र 191 परीक्षार्थियों ने हि भाग लिया जबकि दूसरी पारी मे 480 मे से मात्र 189 ने भाग लिया। तीनों कॉलेज में छह पारियों में 2880 बच्चों में मात्र 1127 बच्चों ने परीक्षा दी जिसके चलते 1753 बच्चे अनुपस्थित रहे नगर के किसान इंटर कॉलेज में अपराध निरीक्षक जितेंद्र शर्मा, किसान कन्या इंटर कॉलेज पर इंस्पेक्टर हरिराज सिंह, एसआई इंद्र सैन, इंस्पेक्टर यतीन्द्र तेवटिया थाना भवन पुलिस टीम वापस बोल के साथ मुस्तैद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।