Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsLocal Residents Protest Meter Reader s Corruption and Harassment

मीटर रीडर वसूली को लेकर भड़के मौहल्लावासी

Shamli News - नगर के मोहल्ला मौलानान के लोगों ने मीटर रीडर पर अवैध वसूली और अभद्रता का आरोप लगाया। उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि मीटर रीडर उपभोक्ताओं को डरा-धमका कर भारी बिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 23 Oct 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

नगर के दर्जनों लोगों ने मीटर रीडर पर अवैध वसूली करने एवं घरों में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाया हैं, मोहल्ले के लोगों ने हंगामा प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को नगर के मोहल्ला मौलानान के दर्जनों लोगों ने मोहल्ले में जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। आरोप हैं कि उनके मोहल्ले में विद्युत विभाग में कार्यरत मीटर रीडर बिजली मीटर से बिल निकालने का कार्य करता है। और उपभोक्ताओं से बिल निकालने के नाम पर अवैध वसूली करता है। मीटर रीडर से रुपए नहीं देने पर अधिक लोड दिखाकर भारी भरकम बिल निकाल देता है, हंगामा कर रहे लोगों ने मीटर रीडर पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उपभोक्ताओं के घरों में घुसकर अभद्रता करता है, और उपभोक्ताओं को डरा धमकाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने की धमकी देकर झूठे मुकदमों में फंसने की धमकी देता है, इस दौरान दर्जनों लोगों ने हंगामा प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर मीटर रीडर पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं, इस दौरान समीम, सोनू, उमर, राहुल, दिनेश, रामू, वकील आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें