Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsLions Club Organizes Mega Medical Camp for 736 Patients in Shamli

लायंस क्लब शामली क्राउन के मेगा मेडिकल कैंप में 736 का हुआ चेकअप

Shamli News - रविवार को लायंस क्लब शामली क्राउन ने गुरु वशिष्ठ पैरामेडिकल कॉलेज में एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में 736 मरीजों की जांच की गई और मुफ्त उपचार दिया गया। मुख्य अतिथि अरविंद संगल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
लायंस क्लब शामली क्राउन के मेगा मेडिकल कैंप में 736 का हुआ चेकअप

रविवार को लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा गुरु वशिष्ठ पैरामेडिकल कॉलेज मालैंडी में एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 736 मरीजों की जांच कर उनको उपचार दिया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता समाज की मूलभूत आवश्यकता है, और ऐसे शिविर जरूरतमंदों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। लायंस क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन गर्वनर एके मित्तल ने फीता काटकर किया। इस शिविर में पेट रोग, लीवर, हड्डी रोग, मस्तिष्क रोग, कैंसर, नेत्र रोग, ईसीजी, फेफड़ों संबंधी रोग, नाक-कान-गला रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, दंत रोग, हड्डियों में कैल्शियम की जांच, फेफड़ों की जांच, पी एफटी, ब्लड शुगर आदि की जांच और परामर्श निशुल्क प्रदान किया गया। शिविर में कुल 736 मरीजों ने पंजीकरण कराया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया। इस सफल आयोजन में यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा की डॉक्टरों की टीम और गुरु वशिष्ठ पैरामेडिकल एवं अस्पताल, मालैंडी के स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब अध्यक्ष गौरव गोयल ने शिविर में आए सभी मरीजों, डॉक्टरों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के समाजसेवी कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर कैंप संयोजक डा. नीरज वशिष्ठ, अभिलाष गुप्ता, अमित वर्मा, अंकुर गोयल, अरुण गर्ग, आशु गर्ग, भारत संगल, डा. अर्जुन वर्मा, गौरव कालरा, डा. नीलेश वशिष्ठ, निपुण जैन, प्रभात मित्तल, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रतीक गर्ग, राहुल वर्मा, रामगोपाल शर्मा, संदीप जिंदल, संजय संगल, सोमेश मित्तल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें