नये कार्यो का बहिष्कार करते हुए एलआईसी अभिकर्ताओं ने की हडताल
सोमवार को LIC के अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल की। उन्होंने एलआईसी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और नए कार्यों का बहिष्कार किया। अभिकर्ताओं ने कमीशन बढ़ाने, बोनस बढ़ाने, बीमा की...
सोमवार को एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में हडताल की। उन्होने शाखाओं के नये कार्यो का बहिष्कार करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को शहर के वर्मा मार्किट स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर अभिकर्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि आज पूरे देश में भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता हड़ताल पर रहे। सभी ने प्रबंधन के खिलाफ एक साथ मिलकर शाखा में नये कार्याे का बहिस्कार किया। अभिकताओ ने कहा कि एलआईसी द्वारा जो काले कानून लाये गए हैं जब तक वे वापस नहीं लिए जाते तब तक साईलेंट तरीके से काम किया जायेगा। अभिकर्ताओं ने अपने घटे हुए कमीशन को पूर्व कि भाँति करने, पोलिसी धारक की पॉलिसियों पर बोनस बढ़ाने, बीमे की उम्र बढ़ाकर कम से कम 60 वर्ष करने, सीकेवाईसी को एलआईसी द्वारा करने, और आनंदा द्वारा बीमे का जो नाजायज दबाव बनाया जा रहा है उसको लागू न करने की मांग की। उन्होने मांगे पूरी न होने पर आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। हड़ताल में रविंद्र मलिक, रोकी सिन्हा, विश्वास चौहान, विकास धीमान, कंवरपाल सिंह, विनय शर्मा, खुशी राम, सुभाष राणा, धनंजय, वीरेंद्र, उदयवीर, नीरज, मनीष, मोनु, विकेश, संजीव, सत्तार अली, महमूद, आदि अभिकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।