अधिवक्ताओं का विरोध तीसरे दिन भी जारी, रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी
Shamli News - गाजियाबाद में अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ तीसरे दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय पर तालाबंदी की। 29 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज में कई अधिवक्ता घायल हुए थे। अधिवक्ताओं ने डीएम कोर्ट के बाहर...
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अधिवक्ताओं ने लगातार तीसरे दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय पर तालाबंदी रखी, जिससे कामकाज ठप्प रहा। अधिवक्ताओं ने डीएम कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। गाजियाबाद न्यायालय में गत 29 अक्तूबर को अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था, जिसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए थे। इसी को लेकर राज्य विधिज्ञ परिषद उप्र के आह्वान पर चार नवंबर से अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। गाजियाबाद की घटना को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय पर कार्य का बहिष्कार जारी रखा जिससे रजिस्ट्री और इससे संबंधित कोई भी कार्य नहीं हुए। हड़ताल में टाइपिस्ट, मुंशी और अन्य लोग भी शामिल रहे। सभी अधिवक्ताओं के कार्यालयों पर ताले लटके रहे। उन्होने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, अधिवक्ताओं का विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, प्रदीप पंवार, केडी शर्मा, चन्द्रभान सिंह, विवेक कुमार, मनोज देशवाल, प्रशांत कश्यप, मणिकांत शर्मा, मनोज जांगिड, प्रदीप कुमार, रामकुमार वर्मा, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, स्वाति, महकसिंह, जसवंत सिंह, प्रदीप चौहान, राजकुमार, सचिन गर्ग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।