Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsLand Mafia Occupies Six Out of Eight Ponds in Hasanpur Luhari Village

अवैध कब्जों से घिरे हैं तालाब, प्रशासन बना है मौन

Shamli News - गांव हसनपुर लुहारी के आठ तालाबों में से छह पर भूमाफिया का कब्जा है। प्रशासन ने कब्जा हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। तालाबों पर पक्के मकान बन गए हैं और जलभराव के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 10 March 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
अवैध कब्जों से घिरे हैं तालाब, प्रशासन बना है मौन

गांव हसनपुर लुहारी स्थित आठ तालाबों में से छह पर भूमाफिया का कब्जा है। तालाबों पर कब्जा करने वालों के सामने प्रशासन नतमस्तक है। इन तालाबों पर पॉपुलर के पेड़ लगाकर कब्जा कर लिया गया है। अनेक तालाबों पर पक्के मकान बना लिए गए हैं। हसनपुर लुहारी तालाबों पर कब्जे के चलते निकासी का पानी सडको पर आ रहा है जहाँ निकालना मुश्किल हो रहा है वही बीमारी फैलने का भी खतरा अधिक बना हुआ है। जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं। हसनपुर लुहारी के ग्रामीण पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि गांव के हर छोर पर पानी से लबालब भरे तालाब नजर आते थे। तालाबों में खिलते कमल के फूल, मीठे ¨सघाड़े की फैली बेल, कमलगट्टे, भीष की सब्जी, पानी पर तैरती जलमुर्गियां व अठखेलियां करते जलीय जीव ग्रामीणों को खूब लुभाते थे। लेकिन अब वो सब इतिहास हो गए। गांव में बस स्टैंड के पास के तालाब का राजस्व अभिलेख में रकबा 12 बीघा है। तालाब के साथ 15 बीघा जमीन में बच्चा श्मशान है। वर्तमान में हालत यह है कि मौके पर मात्र दो बीघा तालाब बचा है।

अवैध कब्जे के कारण तालाब एक गंदा नाला नजर आता है। दस साल पहले तालाब की जमीन को मुक्त कराने हेतु कब्जाधारियों पर जुर्माना लगाया गया था। धीरे-धीरे प्रशासनिक उदासीनता के कारण कब्जाधारियों ने फिर से तालाब पर कब्जा कर लिया। फिलहाल तालाब पर पक्के मकान बने हुए हैं। मातावाला तालाब, घुमरो तालाब, राजो वसी का तालाब, पेला वाली तालाब, टांडा मार्ग तालाब, बाढ़ मार्ग तालाब पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए गए हैं। अनेक स्थान पर फसल, पॉपुलर के पेड़ खड़े हैं। ईदगाह व टांडा मार्ग स्थित तालाब पर भी अवैध कब्जाधारियों की नजर पड़ने लगी है।

सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त करने का दावा करने वाले अधिकारी व कर्मचारी तालाबों पर कब्जे के बाद भी मौन साधे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व विभाग की मिलीभगत व प्रशासन की लापरवाही से तालाब विलुप्त हो रहे हैं। ग्रामीण अमित सैनी ने बताया कि कई बार तालाब पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कार्रवाई न होने से कब्जाधारियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।