विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल दर्शाकर छात्रों ने किया मंत्रमुग्ध
Shamli News - शनिवार को केके पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कक्षा एक से 8 तक के सभी उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें...

शामली। शहर के केके पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें आकर्षक डिजाईन बनाये गए।
शनिवार को शहर के रेलपार स्थित केके पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा एक से 8 तक के सभी उत्तीर्ण व अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया। स्कूल में आये अभिभावकों ने सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी देखकर सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक देवेन्द्र कुमार बालियान ने बताया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी होता ह। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शन में भाग लेने वाल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर सरिता गुप्ता, सुचिता, नेहा, विजित, अंशिका, तानिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।