किसान आंदोलन: सैकड़ों किसान गाजीपुर बॉर्डर रवाना
Shamli News - शनिवार को जिले के कांधला, झिंझाना, ऊन और शामली क्षैत्र से सैंकडों किसान गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल होने के लिये रवाना हुए।...
शनिवार को जिले के कांधला, झिंझाना, ऊन और शामली क्षैत्र से सैकड़ों किसान गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल होने के लिये रवाना हुए। इस दौरान कई ट्रैक्टर-ट्रालियों में किसान अपने साथ खाद्य सामग्री भी लेकर गए हैं। गत दिवस मुजफ्फरनगर में महापंचायत के बाद शनिवार को शामली जनपद के अलग-अलग स्थानों से किसानों के जत्थे गाजीपुर बॉर्डर पर धरने में शामिल होने के लिए रवाना हुए। किसान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। हर रोज जिले से किसान वहां पहुंचेंगे और जो किसान वहां से वापस आयेंगे वे उनकी कमी को लगातार पूरी करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।