किले पर ध्वज फहराने की चेतावनी, प्रशासन में मचा हड़कंप।
Shamli News - जलालाबाद। संवाददाता लाबााद में ऐतिहासिक किले को लेकर करणी सेना भी विवाद में कूद पड़ी है। करणी सेना के अध्यक्ष शेखर चौधरी
जलालाबााद में ऐतिहासिक किले को लेकर करणी सेना भी विवाद में कूद पड़ी है। करणी सेना के अध्यक्ष शेखर चौधरी के बयान का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा है। वायरल वीडियो में उन्होने 26 जनवरी को किले पर भगवा व तिरंगा फहराने की चेतावनी दी है।
जलालाबाद के ऐतिहासिक किले के मामले में कुछ समय पूर्व मनहार खेड़ा दुर्ग कल्याण समिती के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर किला को पुरातत्व विभाग को सौंपने की मांग की थी। समिति ने प्रशासन को दो महीने समय दिया गया था। इसी बीच मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक का थानाभवन विधायक अशरफ अली के पक्ष में बयान जारी हुआ था जिसमें मुजफ्फरनगर सांसद ने अपने बयान में कहा कि जलालाबाद के ऐतिहासिक किले में काफी समय से इसी परिवार को किले में देखते आ रहे है। इसी बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर चौहान ने एक वीडियो जारी चेतावनी दी है कि 26 जनवरी को जलालाबाद में रैली निकालकर कस्बे के ऐतिहासिक किले पर भगवा ध्वज व तिरंगा ध्वज फहराया जाएगा। बता दे कि इस किले पर थानाभवन विधायक अशरफ अली काबिज है। वीडियो के वायरल होते ही जिला प्रशाशन में किले पर भगव ध्वज व तिरंगा फहराने को लेकर हड़कंप मच हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।