Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsKairana Bridge Construction Delay Causes Traffic Chaos and Public Distress

कैराना मार्ग पर अधर में लटका पुलिया निर्माण बना जाम का कारण

Shamli News - कैराना मार्ग पर पुलिया का निर्माण अधूरा होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की समस्या सुबह से रात तक बनी रहती है, जिससे स्कूल बसों और अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 27 Nov 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

कैराना मार्ग पर पुलिया के निर्माण अधूरा होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बेहद व्यस्त रास्ते के मोड़ पर पुलिया निर्माण की गति बेहद मंद होने से प्रतिदिन सुबह व शाम को जाम लग रहा है। वाहन चालकों की परेशानी से न तो जन प्रतिनिधियों को कोई लेना देना है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान है। कैराना से लेकर छोटी नहर तक केंद्रीय सड़क अनुसंधान के बजट से सड़क निर्माण चल रहा है। पिछले कई मन से सड़क का कार्य धीमी गति से चल रहा है। ठेकेदार द्वारा अभी तक मार्ग के एक छोर का ही निर्माण पूरा हो सका है। शहीद वीर अब्दुल चौक के निकट पुलिया के निर्माण कार्य भी समय से पूरा न होने पर अधर में लटका हुआ है। कांधला से कैराना व अन्य जनपदों और राज्यो में जाने वाले बड़े, छोटे वाहन यही होकर गुजरते है।प्रतिदिन सुबह 6 बजे से जाम लगने का जो सिलसिला शुरू हो जाता है वह रात तक बरकरार रहता है। इस तरह आसपास के रिहायशी क्षेत्रों रहने वाले हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। क्योंकि उन्हें प्रतिदिन इसी मार्ग से आवागमन करना पड़ता है। सुबह के समय भी यातायात में स्कूल बसों का दबाव बढ़ जाता है, तब और मुश्किलें आती है। अभी इस चौक पर स्थित नाले पर आधे हिस्से की पुलिया का लेंटर डाल दिया गया है। उस लेंटर के खुलने के बाद ही साथ स्थित दूसरा लेंटर डाला जाएगा। पुलिया निर्माण का कार्य कछुआ चाल चलने से नगर के लोगों को जाम की समस्या जूझना पड़ रहा है। वहीं नगर की सड़क का कार्य भी समय से नहीं पूरा किया जा रहा है। जिससे कांधला कैराना मार्ग पर वाहन स्वामियों के साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर नगर के लोगो मे गहरा रोष बना हुआ है। व्यापारी वर्ग ने व्यापारी बन्धु की बैठक में प्रशासन के सामने समस्या को हल कराए जाने की मांग उठाई थी।

इन्होंने कहा-

शहीद अब्दुल चौक पर आधी पुलिया के निर्माण पूरा कर दिया गया है। भारी वाहनों की आवाजाही को देखते हुए 28 दिन तक एक तरफ का रास्ता खोला गया है। जल्द ही दूसरे हिस्से पर कार्य को पूरा कर दिया जायेगा। जनवरी माह में सड़क का निर्माण भी पूरा कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग , जेई ओमबीर सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें