बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
Shamli News - बार एसोसिएशन कैराना के नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में न्यायाधीशों और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। नए अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ और महासचिव राजकुमार चौहान सहित अन्य...
बार एसोसिएशन कैराना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को बार एसोसिएशन कैराना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन ईशपाल सिंह व सदस्यों प्रदीप कुमार जैन, खड़क सिंह चौहान, रियासत अली, शगुन मित्तल व मेहरबान अहमद ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व महासचिव राजकुमार चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नेत्रपाल सिंह, सह सचिव प्रशासनिक पद पर रिजवान अली, सहसचिव पुस्तकालय पद पर अजय शर्मा, वरिष्ठ सदस्य पद पर आरिफ चौधरी, जयपाल सिंह, मजहर हसन व जयपाल सिंह कश्यप तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर मोहम्मद सादिक, मो. उस्मान, तरसपाल व फराज सिद्दीकी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यवाहक जनपद न्यायाधीश अवधेश कुमार पांडेय, एडीजे सीमा वर्मा व रीतू नागर तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन आशीष कांबोज, सिविल जज जूनियर डिवीजन ईशा चौधरी, शिवानी चौधरी व अमर प्रसाद के अलावा डीएम अरविंद कुमार चौहान व एसपी रामसेवक गौतम पहुंचे, जिनका फूल-मालाएं तथा बुकें भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजकुमार चौहान ने किया। इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान, अशोक पुंडीर, सतेन्द्र धीरयान, पुष्पेन्द्र मलिक व ब्रह्मपाल, शैलेंद्र चौधरी, ब्रह्म सिंह, नसीम अहमद, नीरज चौहान, प्रेम चंद गर्ग, कुलदीप सिंघल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।