Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsKairana Bar Association Honors Newly Elected President Ramkumar Vasisht

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का किया गया सम्मान

Shamli News - नगर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कैराना बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने विचार रखे और अन्य प्रतिभाओं को भी सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 20 Jan 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on

नगर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बार कैराना बार एसोसिएशन नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित कई लोगों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। रविवार को नगर के मौहल्ला सरावज्ञान स्थित कैराना बार एसोसिएशन वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय गौरीचंद के आवास पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व अन्य लोगों के सम्मान में समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें कस्बा एलम के निवासी रामकुमार वशिष्ठ के कैराना बार एसोसिएशन का तीसरी बार अध्यक्ष नवनिर्वाचित होने पर पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट के प्रबंधक उमादत्त शर्मा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उधोग व्यापार मड़ल के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कंसल तथा चैयरमैन अश्वनी पंवार एलम सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से प्रतीक चिन्ह भेट़ कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अन्य कई प्रतिभाओं को भी ट्रस्ट की और से सम्मानित किया गया। पवन कंसल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रामकुमार वशिष्ठ ने तीसरी बार एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है। जो क्षेत्र के लिये बडी खुशी बात है। वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ बार एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर क्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगे। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचारों का रखा। कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार गुप्ता व अध्यक्षता आनन्द प्रकाश त्यागी ने की। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, एडवोकेट सचिन गोयल, अरविन्द कंसल, नवीन मलिक, कुलदीप पंवार, लताफत खान, डॉक्टर विक्रम सैनी, डॉक्टर रामकुमार शर्मा, एडवोकेट अभिषेक, एडवोकेट राहुल वशिष्ठ, सुधीर पंवार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें