बार एसोसिएशन कैराना चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू
Shamli News - बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। अंतिम नामांकन दिन मंगलवार है। अध्यक्ष पद के लिए राम कुमार वशिष्ठ और महासचिव पद के...
बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन अध्यक्ष और महासचिव पद सहित सात पदों के लिए 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। मंगलवार को नामांकन करने का अंतिम दिन है। इसी को लेकर कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2025 की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु सोमवार की प्रात: 11 बजे बार भवन में एल्डर कमेटी के चेयरमैन ईशपाल सिंह व सदस्यगण प्रदीप कुमार जैन, रियासत अली, खड़क सिंह चौहान, शगुन मित्तल व मेहरबान अहमद की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा करने का कार्य हुआ। एल्डर कमेटी के अनुसार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए राम कुमार वशिष्ठ व महासचिव पद के लिए राजकुमार चौहान ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार व मोहम्मद अखलाक ने नामांकन किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोविंद सिंह व श्यामू कुमार, सहसचिव प्रशासनिक पद पर नीरज कुमार, रिजवान अली, अजय कुमार शर्मा व जानशेर अली, वरिष्ठ सदस्य पद पर मजहर हसन तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर मोहम्मद उस्मान एवं तरसपाल ने भी नामांकन जमा किए हैं। मंगलवार को भी नामांकन पत्रों को खरीदा जा सकता है और जमा करने का अंतिम दिन है। 18 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे। जबकि 19 दिसंबर को नामांकन पत्रों की वापसी और आपत्तियों का निस्तारण होगा। 23 दिसंबर को प्रात: नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।