Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsKairana Bar Association Elections Meeting Scheduled for December 10 to Form Elder Committee

बार एसोसिएशन कैराना की चुनावी सरगर्मियां शुरू

Shamli News - बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। 10 दिसंबर को बार भवन में बैठक बुलाई गई है, जिसमें एल्डर कमेटी का गठन और वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। इस बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 4 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है। इसी के चलते दस दिसंबर को बार भवन में बैठक बुलाई गई है। बैठक में एल्डर कमेटी बनाने हेतु मंथन किया जाएगा। बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2025 की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु बिगुल बजने जा रहा है। इसी के चलते आगामी दस दिसंबर को बार भवन में बैठक बुलाई गई है। बैठक के दौरान बार एसोसिएशन की वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, एल्डर कमेटी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नाम पर मंथन किया जाएगा। माना जा रहा है कि बैठक में एल्डर कमेटी के गठन का महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। एल्डर कमेटी के गठन के पश्चात ही चुनावी प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा। यह कमेटी ही चुनावी अधिसूचना जारी करेगी और इसकी देखरेख में ही नामांकन से लेकर मतदान एवं मतगणना संपन्न कराई जाएगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह ने बताया कि दस दिसंबर को बार भवन में बैठक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें