अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय और महासचिव पद पर कांटे का होगा मुकाबला
Shamli News - कैराना बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया में अंतिम दिन कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो और सह सचिव प्रशासनिक पद पर तीन नामांकन वापस लिए गए। अब कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय...
बार एसोसिएशन कैराना की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो और सह सचिव प्रशासनिक पद के तीन नामांकन वापस लिए गए। अब चुनावी मैदान में कुल 23 प्रत्याशी रह गए हैं। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। जबकि महासचिव पद पर दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर होगी। 23 दिसंबर को मतदान होगा। वर्ष 2025 की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए बार एसोसिएशन कैराना के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। अध्यक्ष और महासचिव समेत नौ पदों के लिए कुल 28 प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए गए थे। जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए जाने पर वैध करार दिए गए थे। कोई आपत्ति भी एल्डर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुई। गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था। एल्डर कमेटी के चेयरमैन ईशपाल सिंह, सदस्य प्रदीप कुमार जैन, रियासत अली, खड़क सिंह चौहान, शगुन मित्तल व मेहरबान अहमद ने बताया कि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोविंद सिंह व सचिन कुमार पाल तथा सह सचिव प्रशासनिक पद पर नीरज कुमार, अजय कुमार शर्मा व अंकित कुमार ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। इसके बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई है। सूची के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए राम कुमार वशिष्ठ, राजबीर सिंह व नकली सिंह, महासचिव पद पर राजकुमार चौहान व राशिद अली चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर केवल अवनीश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार, मोहम्मद अखलाक व राहुल चौहान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्यामू कुमार व नेत्रपाल, सह सचिव प्रशासनिक पद पर रिजवान अली व जानशेर अली, सह सचिव पुस्तकालय पद पर हरदयाल व अजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ सदस्य पद पर मजहर हसन, जयपाल सिंह कश्यप, मोहम्मद आरिफ चौधरी व जयपाल सिंह तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर मोहम्मद उस्मान, तरसपाल, मोहम्मद सादिक व फराज सिद्दीकी चुनाव मैदान में हैं। 23 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बार भवन में एल्डर कमेटी की देखरेख में मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।