Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsKairana Ashram Robbery Attempt Thieves Break In Twice Son Fires Back

शामली : कैराना में दूसरे दिन फिर आश्रम में घुसे बदमाश, फायरिंग पर भागे

Shamli News - कैराना में एक आश्रम में लगातार दूसरे दिन बदमाश घुस आए और चोरी का प्रयास किया। आश्रम संस्थापक के बेटे ने फायरिंग की, जिससे बदमाश भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 11 Nov 2024 11:13 AM
share Share
Follow Us on

कैराना। कैराना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन बदमाश फिर आश्रम में घुस गए और चोरी का प्रयास किया। आश्रम संस्थापक के बेटे द्वारा फायरिंग करने पर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ स्थित आश्रम और दो घरों में बदमाशों ने शनिवार रात लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अभी तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई कि दूसरे दिन फिर से बदमाश आश्रम में घुस गए। आश्रम संस्थापक के बेटे पुष्कर सिंह सैनी ने बताया कि रविवार रात्रि में बदमाश आश्रम में घुसे और ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। इसी बीच उसकी आंख खुल गई, जिस पर उसने बदमाशों पर फायरिंग की। फायरिंग होता देख बदमाश जंगलों के रास्ते से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें