Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsKairana 500 Rural Residents Receive Property Cards Under Swamitva Scheme

कैराना में 500 ग्रामीणों को घरौनी वितरित

Shamli News - कैराना में स्वामित्व योजना के अंतर्गत करीब 500 ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गई। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अर्जुन सिंह ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 18 Jan 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on

कैराना,संवाददाता। स्वामित्व योजना के अंर्तगत कैराना में करीब 500 ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गई। इस दौरान पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।

शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत तहसील सभागार में तहसीलदार अर्जुन सिंह, नायब तहसीलदार राहुल सिंह व खंड विकास अधिकारी राहुल कुमार द्वारा प्रोपर्टी कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान पहुंचे। इस दौरान करीब 100 ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गई। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के गांव बरनावी, रामडा व बल्हेडा गांव में भी ग्रामीणों को घरौनी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान ने बताया कि तहसील व तीन गांवों में करीब 500 ग्रामीणों को घरौनी का वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें