आजादी के अमृत महोत्सव: अध्यापकों संग छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
ज्योतिबा इंटर कॉलेज में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रधानाचार्य गौरव सैनी के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में छात्रों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए।...
कस्बे के ज्योतिबा इंटर कॉलेज में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। 'भारत माता की जय' के साथ निकाली गई यात्रा से पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया। तिरंगा यात्रा में सेकडो छात्र शामिल हुए। ज्योति बा इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य गौरव सैनी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ों संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल रहे। यह तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से निकलकर चौसाना बायपास से होकर मुख्य मार्ग से भ्रमण कर विद्यालय वापस पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथो में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि विभिन्न स्लोगन एवं देशभक्ति के नारे लगाए। तिरंगा रैली को लेकर बच्चो में भारी उत्साह एवं जोश देखा गया।
इस विशाल रैली के माध्यम से स्कूल के बच्चों द्वारा क्षेत्र के लोंगों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा फहराने के लिये जागरूक किया गया जिससे लोंगों के अंदर अपने देश के प्रति देश की भावना अटूट बनी रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव सैनी ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य तिरंगे के महत्व को हर नागरिक को बताना है। लोंगों के अंदर अपने राष्ट्र के प्रति राष्ट्रीयता की भावना को जगाने के लिये रैली के माध्यम से एक संदेश देकर जागरूक करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।