झिंझाना थाना प्रभारी हुए कोरोना पॉजिटिव, थाने में हड़कंप
Shamli News - झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक के कोरोना पोजिटिव पाए जाने से थाना पुलिस में हड़कंप मच गया है। अस्वस्थ होने के कारण थाना प्रभारी निरीक्षक गत दिवस...
झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक के कोरोना पोजिटिव पाए जाने से थाना पुलिस में हड़कंप मच गया है। अस्वस्थ होने के कारण थाना प्रभारी निरीक्षक गत दिवस शनिवार को करनाल में चेकअप कराने गए थे कि वहाँ कोरोना का भी टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। पुलिस अधीकिारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक को उनके क्वाटर में ही होम आईसुलेट कर दिया गया है। दूसरी ओर थानाध्यक्ष के कोरोना पोजेटिव निकलने की सूचना से थाना पुलिस में हडकम्प मचा है। थाने का चार्ज भी वरिष्ठ उप निरीक्षक को दिया गया है। इसके अलावा सभी पुलिस कर्मियों के टेस्ट निकट भविष्य में किये जाने की सम्भावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।