Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsJayant Chaudhary Pays Tribute to Youths in Kivana During Visit

प्रस्तावित दौरे पर किवाना पहुंचे रालोद सुप्रीमो जंयत चौधरी

Shamli News - रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने किवाना में आयोजित कार्यक्रम में रालोद नेता बिजेंद्र मलिक के बेटे आर्यन और अन्य युवकों की आकस्मिक मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 7 Feb 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
प्रस्तावित दौरे पर किवाना पहुंचे रालोद सुप्रीमो जंयत चौधरी

रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी अपने काफिले के साथ प्रस्तावित दौरे पर किवाना में पहुंचे, जहां पर उन्होंने रालोद नेता के बेटे सहित अन्य दो युवको की आकस्मिक मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। गुरुवार को जयंत चौधरी केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार, शिक्षा मंत्री भारत सरकार अपने निर्धारित कार्यक्रम के चलते काफिले के साथ क्षेत्र के गांव किवाना में पहुंचे, जहां पर उन्होंने रालोद नेता बिजेंद्र मलिक से आवास पर जाकर मुलाकात की और उनके 25 वर्षीय पुत्र आर्यन के आकस्मिक निधन पर शोक सात्वना व्यक्त की। रालोद सुप्रीमो काफी देर तक बिजेंद्र मलिक के आवास पर मौजूद रहे। जहां पर उन्होंने आसपास गांव क्षेत्र के लोगों से भी मिलकर समस्याओ को भी सुना, तत्पश्चात रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने गांव किवाना निवासी पूर्व प्रधान नन्द कुमार दलित से मिलकर उनके पुत्र सुनील की तीन दिन पूर्व हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के दुखों को साझा किया। जंयत चौधरी ने कहा कि जनपद शामली भ्रमण के लिए आए थे जहां पर उन्होंने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके दुखों को साझा किया। इस दौरान आरएलडी अध्यक्ष अपने काफिले के साथ जलालाबाद के लिए रवाना हो गए। आरएलडी अध्यक्ष के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, अरविन्द, बिजेंद्र सिंह, डाक्टर साहब सिंह, विश्वास, विधायक प्रसन्न चौधरी, प्रभात तोमर, विजय कौशिक, डॉ विक्रांत जवाला, पूर्व विधायक राव वारिस, सतवीर पवार सहित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें