Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsJain Community Demands Action Against Injustices and Attacks on Their Faith

जैन समाज पर लगातार हो रहे अन्याय के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Shamli News - जैन समाज के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर जैन समुदाय पर हो रहे अन्याय की रोकथाम की मांग की। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर हो रहे अत्याचारों और हाल की घटनाओं, जैसे नीमच में साधुओं पर हमलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
जैन समाज पर लगातार हो रहे अन्याय के विरोध में सौंपा ज्ञापन

जैन समाज के पदाधिकारियों ने गुरूवार को देश की राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन देकर जैन समाज पर लगातार हो रहे अन्याय की रोकथाम कर उचित कार्यवाही की मांग की। गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि जैन धर्मावलंबियों, साधु-सन्तो, तीर्थ स्थलों, धार्मिक स्थलों पर चहु ओर बेहताशा अत्याचार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के बड़ौत में धार्मिक आयोजन के दौरान हुई दुर्घटना में दिवंगत व घायल जैन परिवारों की सरकार द्वारा अनदेखी की गई व किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद पीड़ित परिवारों नही की गई। जैन सन्तो पर लगातार हो रहे हमले जिसमे हाल ही में मध्यप्रदेश के नीमच की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटनाओं पर पूरे देश में रोकथाम के लिए जैन साधू-साध्वियों की सुरक्षा सरकारो द्वारा सुनिश्चित की जाएं। विले-पार्ले, मुम्बई,महाराष्ट्र में आनन-फानन में जैन मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया व जैन शास्त्रों का भी अपमान किया गया। महाराष्ट्र सरकार द्वारा उक्त प्रकरण के सभी दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित हो व मंदिर का उसी स्थान पर पुनर्निर्माण हो।

जैन तीर्थ सम्मेद शिखर पर तीर्थ यात्रियों पर असमाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जाना। जिसमे हाल ही में एक दम्पति जिसमें गर्भवती महिला भी थी। उनको वहां की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। झारखंड सरकार को निर्देशित कर जैन तीर्थ सम्मेद शिखर पर तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाये जाएं। जबलपुर में भाजपा नेताओं द्वारा जैनो के प्रति घृणा भाव व्यक्त करते हुए अपमान जनक ऑडियो वायरल हुआ ऐसे लोगो पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित हो ताकि समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर सचिन जैन भगतजी, मोहित जैन, आलोक जैन, अंकित जैन, नवीन जैन, पंकज जैन, शरद जैन, अनुज जैन, सुदेश जैन, अजय जैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें